
29.12.2019 Kaka (Linesh Sheth)
कई सालों पहले आप एक मार्गदर्शक के रूप में मुझे मिले. इसके बाद मेरा जीवन कैसा रहा यह में व्यक्त करना चाहती हूँ.
काका, आप से मिली तो एकदम आदर भाव से मिली, आप प्रैक्टिस बताते गए तो मुझे अच्छा अनुभव होने लगा.इसके साथ मेरे जीवन में बदलाव आने लगे, सोचा नहीं था ऐसे परिवर्तन आने लगे.
मै पहले से ही भगवान शिव के ऊपर बहुत भरोसा करती हूं.तो मैं आपको भगवान के रूप में देखने लगी.आपकी कृपा मेरे पर होती रही तो मेरी हर एक आकाक्षाएँ , जो भी मेरे जीवन की बातें थी वह आपको बताने लगी.
ऐसा लगता लगने लगा, ये मेरे चलते ,बोलते भगवान है, मैं इनको साथ सब कुछ बता सकती हूँ. जैसे बच्चे,माँ बाप को बताते हैं, बच्चे,उनके सामने अपने मन जैसा जी सकते है,हर एक अपनी मन की बात बताते हैं, ,वैसे ही आप है मेरे जीवन में, वैसी ही प्रतिमा आपकी मेरे दिलमें है.
और आप ने मुझे प्रेम का अर्थ समझाया तो बहुत खुशी हुई. बहुत खुश हो गयी. आपसे मैंने जाना के रोजिंदा संबधोंमे जो घनिष्ठता होती है वह लगाव होता है.
पर जब प्रेम होता है तो हम दूसरों के आतंरिक उत्थान के लिए जीते हैं, उनके दुःख और दर्द कैसे मिटाये यह हमारे जीवन का लक्ष्य होता है. इसमें आपका सानिध्य और शिक्षा बहुत अर्थपूर्ण रहे.
आनंद, सुख, शांति , ऊर्जा, आदर , हास्य, प्रेम, स्वातंत्र्य, दिव्यता, प्रसन्नता, आदर, प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि....ये सब मुझे आपके द्वारा मिले. इतना सारा किसी साधारण व्यक्ति से जीवन में नहीं मिल सकता.
आपने जो असंभव दीखता था उसे संभव बनाया. आप एक भिन्न व्यक्तित्व है यह मेरा अनुभव है. इसीलिए आप पर मेरी इतनी श्रद्धा है.
Shivleela Latur
+919422658997